रिपोर्ट -इमरान खान
मध्यप्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे ही मामला और रोमांचक होता जा रहा है। अपने-अपने नेता का मन लुभाने के लिए विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे दावेदार एक से बढ़कर एक हठकंदे अपना रहे हैं। चाहे वहां हारे हुए उम्मीदवार हो फिर टिकट चाहने की मंशा रख रहे हो। ऐसे में और राजकुमार उर्फ डांडी का माहौल भी जमकर चौक चौराहों पर चल रहा है। जो तेल मालिश कर विधानसभा चुनाव में टिकट लाकर अपने ना-फरमान बच्चों की गुंडागर्दी मे बढ़ावा देकर डंडी परिवार की हुकूमत बनाने की सोच बनाएं बैठे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी कुलदीप जी इंदौर का नीमच आगमन पर टिकट के लिए आगे पीछे दौड़ लगता राजकुमार अहीर उर्फ (राजु डंडी) के नाम से नामचीन हारु नेता को मंत्री ने नीमच जिले में प्रवेश के दौरान मुंह तक नहीं लगाया। फिर भी इसकी टिकट चाहने की मंशा थमी नहीं। जब मीडिया कर्मियों के सामने खुले मंच पर जीतू पटवारी ने कहा कि राजकुमार अहीर हारामी है। वैसे ही लोग पंडाल के अंदर हंसने लगे। फिर कहां हरामी है नहीं।लोगों ने पीछे से आवाज लगाई के हम सब जानते हैं उनकी पृष्ठभूमि क्या है। दांडी ना अपने लड़कों को क्या सीख दी है। वैसे ही डंडी भरे मंच से रफा-दफा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मे राजकुमार अहीर उर्फ (राजू डंडी) ने एक तरफा क़र्ज़ और चंदा इकट्ठा कर पैसे बांटकर सत्यनारायण पाटीदार और समंदर पटेल जैसे दिग्गज नेता को जनता के बीच नीचा दिखाना चाह है। और आक्रोश यात्रा में अपनी वाह – वाही लूट रहा था। हारु नेता डंडी एक नंबर का गुंडा रह चुका है। जिसके नक्शे कदम पर अब डंडी के लड़के अनुराग छोटी डंडी और बड़ी डंडी चल रही है। बताया जा रहा है। एक बार समंदर पटेल ने निर्दलीय चुनाव लड़कर राजकुमार अहीर का विधायक बनने का सपना अधुरा रह गया था। उस दिन के बाद से ही राजकुमार उर्फ डंडी समंदर पटेल को नीचा दिखाना चाहा रहा है। सरवानिया में हुआ मामला भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते है कि राजकुमार अहीर उर्फ डंडी ने रात भर अपना सिक्का चमकाने के लिए रातों रात सत्यनारायण पाटीदार और समंदर पटेल के लिए फिल्डिंग जमा ली गई थी। जिसे मंत्री के समाने उसका रूतबा बढ़ जाएं। हारु नेता राजकुमार अहीर उर्फ (डंडी ) का फीडबैक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुंच चुका है। जल्द ही डंडी की झंडी उड़ने की संभावना बताई जा रही है।