रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच – जिले के उपनगर बघाना क्षेत्र में झमाझम बारिश में आराध्य देव बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर निकली गई विशाल शोभा यात्रा का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश दुआ के आह्वान पर झमाझम बारिश में ऐतिहासिक तौर पर पुष्प वर्षा कर विशाल शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वही स्वागत इतना ऐतिहासिक रहा कि बघाना क्षेत्र में शोभा यात्रा बाबा रामदेव जन्मोत्सव में हुआ स्वागत ने इतिहास रच दिया।हर जगह श्री दुआ सराहना हो रही है। स्वागत के बाद पालकी में विराजमान भगवान लोक देवता बाबा रामदेव का हरीश दुआ ने माल्यार्पण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं शोभा यात्रा में वरिष्ठ जनों का श्री दुआ ने साफा माला पहनकर अभिनंदन भी किया गया। जहां समाजजनों ने कांग्रेस नेता हरीश दुआ व उनकी पूरी मौजूद टीम का आभार व्यक्त किया।