रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच – राजस्थान में अपनी अलग पहचान रखने वाले निम्बेहड़ा में पले – बड़े शोएब खान लाला का जन्मदिन 7 जुलाई को मनाया जाता है। जैसे लाला की जन्मदिन की खबर उनके चाहने वालों को लगी तो मुबारकबाद बधाईयों का दौर शुरू हो गया। लाला के चाहने वालों ने सोशल मीडिया, फोन, मैसेज पर शोएब खान को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। शोएब खान राजस्थान में रहते हुए सर्व धर्म के लोगों के बीच अपनी अनोखी पहचान रखते हैं। और एक बड़े कारोबारी के नाम से पहचाने जाते हैं। यही कारण है कि आज शोएब खान सभी के दिलों में राज करते हैं। चाहने वालों को लगा की लाला का जन्मदिन सेलिब्रेट, पार्टी, ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जाएंगा।मगर ऐसा नहीं हुआ उन्होंने ने अपना मुबारक दिन पर ऐसा कुछ नहीं किया। उनके चाहने वाले,,हज़रत अब्दुल्लाह शाह,, उर्फ घोड़े शाह बाबा सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को अंजुमन – ए -इस्लाम निम्बेहड़ा के सदर शोएब खान लाला के जन्मदिन के मौके पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल बिस्किट वितरण कर मनाया गया। इस मौके पर,, हजरत अब्दुल्लाह शाह,, उर्फ घोड़े शाह बाबा सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जानकर जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की ।
इस मौके पर -दरगाह कमेटी सेक्रेटरी, रज़ा इंदौरी,नायब सदर वसीम खांन, कमेटी सदस्य सलीम मामू, फिरोज मेल, छोटे खान,शानू खान सैफी भाई, रिजवान खान सहित बड़ी संख्या में मित्र मंडल मौजूद था।