Explore

Search
Close this search box.

Search

December 29, 2024 11:15 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

आईपीएल का आगाज, दर्जनों से बुक्की हुए जिले में हुए सक्रिय, ब्रजेश से लेकर पीयूष मालेसिया,,जाहिद, नंदन,सहित इन लोगों के नाम शामिल पढ़े समाचार 

 

रिपोर्ट -इमरान खान 

 

नीमच। आईपीएल महाकुम्भ के साथ किक्रेट सट्टा बाजार भी सक्रिय हो गया है, किक्रेट मैच की शुरूआत के साथ ही शहर के सटोरियों ने भी अपनी सट्टे कारोबार की बिसात बिछा ली है। शहर में ऑनलाइन फोन पर सट्टे का कारोबार शुरू हो गया है। इन सभी से निपटने के लिए पुलिस ने भी साइबर सेल को सक्रिय होते हैं।लेकिन इस बार साइबर सेल भी सक्रिय नहीं दिख रहा है। लगता है कि किक्रेट सट्टा बाजार को खुला छोड़ दिया गया है। शहर में खासकर टोनी, पीयुष मलेसिया, नंदन चौहान, जाहिद खान, सुमित राठौर, युनूस खान,ब्रजेश सहित अन्य बुक्की जिले में सक्रिय हो चुके हैं।और करोड़ों रूपए का व्यापार करने में जुटे पड़े हुए हैं।मैच शुरू होने के साथ ही शहर के बुक्की अपने-अपने ठिकानों पर पहुंच गए और टेबलों पर लेपटॉप और मोबाइल भी जमा दिए है। वैसे तो यह बुक्की आम दिनों में शहर की सडक़ों पर लक्जरी कारों में घुमते है। लेकिन आईपीएल शुरूआत होते ही यह सभी अपने-अपने ठिकानों पर जाकर बैठ जाते है और वहीं से लाखों की बोलियां लगाना शुरू करते है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार इन बुक्कियों द्वारा शहर भर के छोटे-बड़े करीब 80 से 100 सटोरियों को मोबाइल फोन में आईडी दे दी जाती है। जिसके बाद आईपीएल की काली दुनियां की शुरूआत होती है,अब आईपीएल का शौकिन मैच पर बड़े-बड़े दाव लगाने के लिए इस आईडी में हजारों रूपए भी ट्रांसफर करते है। जिससें की वह मैच पर बोली लगा सकें।सूत्रों से एक जानकारी यह भी सामने आई है कि इनमें से अधिकतर बुकियों ने पुलिस थानों के पास ही अपना ठिकाना जमाया हुआ है

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि यह बुक्की नीमच शहर में मौजूद अपने ठिकाने तो बनाते ही साथ ही इसके अलावा राजस्थान भी कवर करने के लिए निम्बाहेंड़ा और छोटी सादड़ी सहित अन्य जगहों पर पहुंचकर सट्टे की काली दुनियां को संचालिक करते है और मैच खत्म होते ही फिर नीमच के लिए रवाना हो जाते है।जानकारी में सामने आया है 

10 हजार से शुरूआत, लाखों तक बोल आईडी के माध्यम से यह बुकी शुरूआती बोली कम से कम 10 हजार की बोली लगाते है। जिसके बाद धीरे-धीरे कर यह बोली लाखों तक पहुंच जाती है। बुकियों द्वारा लगाई जाने वाली बोली नीचे में तो 10 हजार है, लेकिन ऊपर में कितनी है। इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। आपको बता दे कि बुकियों द्वारा जिस आइडी का उपयोग किया जाता ह, साथ ही जो आईडी सटोरियों को दी जाती है।उस आईडी में जब तक बैलेंस होता है। तब तक ही यह लोग मैच पर बोली लगा सकते है, उसके बाद फिर से आईडी अकाउंट में रूपए डालते होते है। यानिं की कुल मिलाकर आईडी पर काली दुनिया का करोबार संचालित होता है। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जुआ सट्टा माफियाओं पर अपना सख्त रवैया अपनाते हुए जुआ सट्टे से जुड़े माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के स्पष्ट फरमान जारी किए हुए हैं।अब नीमच जिले में ईमानदार पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने कप्तान की कमान अपने हाथ में ली है। तभी से अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी लगातार अपना प्रयास कर रहे हैं। एक मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों चौकी प्रभारी के समाने अपने इरादे अपराधों के खिलाफ स्पष्ट जाहिर कर दिए हैं।जिले में जुआ सट्टे और अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएं। इन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएं।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot