रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच – कांग्रेस गांधी भवन का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है, यहां वही गांधी भवन है कि इस भवन से नीमच में कांग्रेस की राजनीति की शुरुआत होती है। यहां से कई छोटे कार्यकर्ता आज दिग्गज नेता बन चुके हैं। मौजूदा हालात यहां आ चुके हैं कि गांधी भवन की लीज खत्म होने के बाद भी लीज की रकम अदा करने तक के पैसे नहीं हैं। और गांधी भवन को अपनी कमाई का अड्डा बनानें की नई सोच बना ली गई है। जब से जिला अध्यक्ष की ताजपोशी अनिल चौरसिया को मिली है। तभी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपसी ही गुटबाजी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं चौक चौराहों पर चर्चा चल रही है कि श्री चौरसिया ने किसी समय कांग्रेस की सत्ता के अंदर अपना सबकुछ अर्जित कर आज हॉस्पिटल और कॉलेज और कई बेशकीमती जमीनों के मालिक बन बैठे हैं।साथ ही कांग्रेस गांधी भवन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले नेता जनप्रतिनिधि आज आलिशान बंगलों में अपना जीवन गुजार रहे हैं। अब गांधी भवन के हालात यहां हो चुके हैं कि वहां खुद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहां रहा है। परदेशी लोगों द्वारा भवन की जमीन पर झूले चक्करी लगाकर मेला लगा रहे है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं बिल्कुल खामोश हो चुके हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पार्टी जिले में पिछड़ती जा रही है। जिससे कांग्रेस को आने वाले विधानसभा में एक भी जिले से सीट निकलना मुश्किल हो जाएंगा। लीज बकाया होने के बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन को किराए पर दे दिया। जिसका मामला भी उच्च अधिकारियों के पास पुहंच चुका है। अगर नवागत कलेक्टर इस मामले में संज्ञान लेकर इस मामले में उचित कार्रवाई करना चाहिए और अगर मेला लगता है तो प्रशासन द्वारा लगना चाहिए।