रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व मे सम्पत्ति
संबंधी अपराधीयों की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत दिनांक 29.जनवरी को फरियादी ने थाना जीरन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी मोटरसाईकिल बजाज पल्सर नम्बर- एमपी 44 एमयु 0472 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लेगया । जिस पर से थाना
जीरन पर अप.क्र-31 / 2023 धारा 379 भादवि का कायम कर दौराने विश्वसनीय मुखबिर
की सुचना पर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सरहानीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे उनि रमेशचन्द्र खण्डेलवाल, कार्य, प्रआर अमित
भावसार, प्रआर सायबर सेल प्रदीप शिन्दे, आर. श्रीपालसिंह चन्द्रावत, आर.विजयपालसिंह आर.578 जयराम का सराहनीय योगदान रहा ।