रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच कैंट थाना क्षेत्र महु रोड़ स्थित कब्रिस्तान (शहरे खामोशा) की बैठक सोमवार को होने का प्रबंधक समिति द्वारा निर्णय लिया गया था।साथ ही सभी समाजजनों को आयोजित बैठक में उपस्थित रहने की गुजारिश की गई थी। जहां आज सोमवार को सचिव अकबर द्वारा 2022 से लेकर अभी तक विकास कार्य की उपलब्धियां गिनाते हुए आय और व्यय का हिसाब बताकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसको सभी पदाधिकारियों और समाजजनों ने माना। वहीं प्रवक्ता भुरा कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगली मीटिंग 28 फरवरी को रखी गई है। जिसमें कब्रिस्तान कमेटी का नया सदर समाज जनों की मौजूदगी में चुना जाएगा यहां मीटिंग निसार मंत्री के संरक्षण में संपन्न हुई है। वहीं आम मुस्लिम को भी आगामी होने वाली मीटिंग में शिरकत करने की गुजारिश भी की है।साथ ही कमेंटी को सहयोग देने वाले समाज जनों का आभार व्यक्त किया है। बैठक के दौरान संरक्षण निसार मंत्री, शहजाद कुरेशी, नईम जीजा टायर,ओबरी कुरैशी, यूनिस चौधरी, इलियास कुरेशी, एहसान कुरेशी इकराम कुरैशी पार्षद प्रतिनिधि, शकील सिंगापुर ट्रेलर,समीर कुरेशी,नाहर पहलवान, इकबाल पठान सहित समाजजन मौजूद रहे।