प्रदेश न्यूज 9 नेटवर्क
नीमच। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष मुश्ताक अली शाह, जिला सचिव राजेश भंडारी,ने जानकारी देते हुवे बताया कि संघ का सदस्यता अभियान 20 जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर 30 जनवरी 2023 तक चलेगा, अतः संघ के सभी सदस्य अपनी सदस्यता के नवीनीकरण हेतु अपने-अपने तहसील अध्यक्ष से फार्म प्राप्त कर शुल्क व फार्म जमा करावे, साथ ही नये सदस्य भी सदस्यता ग्रहण कर सकते है लेकिन संघ के नियम अनुसार वे ही सदस्य बने जो पत्रकार हो या किसी मीडिया संस्था से जुड़े हों नवीन सदस्यता हेतु दो फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, प्रेस कार्ड की फोटो कॉपी और सदस्यता शुल्क तहसील अध्यक्षों या सीधे जिला बाबाजी न्यूज नेटवर्क वॉइस ऑफ एमपी कार्यालय नीमच पर जमा करा सकते हैं संघ के सभी सदस्यों से आग्रह है कि तय समय में सदस्यता फार्म भरकर देवें व अधिक से अधिक संख्या में आंचलिक एंव ग्रामीणों में जो पत्रकारिता करते आ रहे हैं उन सदस्यों को संघ से जोड़ने का प्रयास करें ताकि शीघ्र ही सभी सदस्यों को नवीन कार्ड प्रदान किए जा सके, साथ फार्म प्राप्त व सदस्यता ग्रहण के लियें कमलेश माँगरिया मो.940748144या महावीर सेन, मो.8982100760 से सम्पर्क करें
राजेश भंडारी जिला सचिव, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ, नीमच