बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को यूं ही ड्रामा क्वीन नहीं कहा जाता है। फैंस उनकी एक्टिंग देखने के बाद खुद की हंसी रोक नहीं पाते हैं। राखी सावंत अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में ये खबर आई थी कि राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया है और वह कैंसर से लड़ रही हैं। इसी बीच राखी के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
हाल ही में राखी ‘बिग बॉस माराठी’ में नजर आई थी, उन्होंने घर में सभी को एंटरटेन किया था। उनका एक भूतनी वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद राखी ने बताया था कि उनकी मां बीमार हैं। वीडियो में वो काफी रोती हुईं भी नजर आई थीं लेकिन कुछ घंटों के बाद ही राखी ने कैमरों के सामने डांस करते हुए वीडियो शेयर किया, जिसपर यूजर कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा इसकी मां तो अस्पताल में है। वही एक ने कहा इनकी तो अम्मा एडमिट है। एक ने लिखा कल वो अपनी मां के बीमार होने पर रो रही थी और डांस कर रही है।
RRR के लिए बुरी तरह ट्रोल हुई Alia Bhatt, यूर्जस ने शेयर किए एक से एक मजेदार Meme
हाल ही में राखी ‘बिग बॉस’ मराठी के सीजन 4 में नजर आईं थी। इस शो से राखी सावंत 9 लाख रुपये लेकर शो से बाहर आईं। हाल ही में ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ में राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) की एंट्री हुई थी। राखी आदिल को घर में देखकर खुशी से झुमने लग थी। कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें दिख रहा है कि राखी आदिल को देखते साथ ही जोरों से गले लगा लेती हैं। आदिल घुटने के बल बैठकर राखी को प्रपोज करते हैं।