Explore

Search
Close this search box.

Search

December 29, 2024 6:44 am

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Rakhi Sawant: अस्पताल में है मां फिर भी डांस कर लोगों को किया एंटरटेन, यूजर बोले- मम्मी बीमार है ना???

Rakhi Sawant instagram - India TV Hindi
Image Source : RAKHI SAWANT INSTAGRAM
Rakhi Sawant

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को यूं ही ड्रामा क्वीन नहीं कहा जाता है। फैंस उनकी एक्टिंग देखने के बाद खुद की हंसी रोक नहीं पाते हैं। राखी सावंत अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में ये खबर आई थी कि राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया है और वह कैंसर से लड़ रही हैं। इसी बीच राखी के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

Urvashi Rautela के स्टेज पर आते ही लोग चिल्लाने लगे Rishabh Pant-Rishabh Pant, एक्ट्रेस ने कहा-यही प्यार मुझे आगे बढ़ाता है

हाल ही में राखी ‘बिग बॉस माराठी’ में नजर आई थी, उन्होंने घर में सभी को एंटरटेन किया था। उनका एक भूतनी वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद  राखी ने बताया था कि उनकी मां बीमार हैं। वीडियो में वो काफी रोती हुईं भी नजर आई थीं लेकिन कुछ घंटों के बाद ही राखी ने कैमरों के सामने डांस करते हुए वीडियो शेयर किया, जिसपर यूजर कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा इसकी मां तो अस्पताल में है। वही एक ने कहा इनकी तो अम्मा एडमिट है। एक ने लिखा कल वो अपनी मां के बीमार होने पर रो रही थी और डांस कर रही है।

RRR के लिए बुरी तरह ट्रोल हुई Alia Bhatt, यूर्जस ने शेयर किए एक से एक मजेदार Meme

हाल ही में राखी ‘बिग बॉस’ मराठी के सीजन 4 में नजर आईं थी। इस शो से राखी सावंत 9 लाख रुपये लेकर शो से बाहर आईं। हाल ही में ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ में राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) की एंट्री हुई थी। राखी आदिल को घर में देखकर खुशी से झुमने लग थी। कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें दिख रहा है कि राखी आदिल को देखते साथ ही जोरों से गले लगा लेती हैं। आदिल घुटने के बल बैठकर राखी को प्रपोज करते हैं। 

Anushka Virat Daughter Birthday: 2 साल की हुईं अनुष्का-विराट की लाडली, जन्मदिन पर मां को दिया KISS, देखिए फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot