‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब्स मिलना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। ऐसे में हर कोई आरआरआर की टीम को जीत की बधाई दे रहा है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी टीम को जीत की बधाई दी, लेकिन इस बधाई वाले ट्वीट को पढ़ने के बाद अदनान सामी नाराज नजर हुए।
सीएम जगन मोहन रेड्डी ने लिखा- तेलुगू झंडा ऊंचा लहरा रहा है। पूरे आंध्र प्रदेश की तरफ से मैं एमएम कीरवानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आरआरआर की पूरी टीम को बधाई देता हूं। हम सभी को आप पर गर्व है। इस ट्वीट के बाद अदनान सामी ने लिखा -तेलुगू झंडा? मतलब राष्ट्रीय ध्वज? हम सभी पहले भारतीय हैं। प्लीज खुद को देश से अलग समझना बंद करें। हम सब एक देश हैं। अलगाववादी एटीट्यूड ठीक नहीं है, जैसे कि हमने 1947 में देखा था।
RRR के लिए बुरी तरह ट्रोल हुई Alia Bhatt, यूर्जस ने शेयर किए एक से एक मजेदार Meme
भारतीय फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब्स मिलने पर राम चरण काफी इमोशनल हो गए थे। जब उनसे पूछा गया कि वह इस ट्रॉफी को कहां रखना चाहते हैं तो वह तुरंत बोले के मैं इसे लेकर सोने वाला हूं। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम ने भारतीय परिधान पहनकर दुनिया के सामने देश को गौरवांन्वित किया।