Explore

Search
Close this search box.

Search

December 29, 2024 6:08 am

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

RRR की टीम को गोल्डन ग्लोब जीतने पर आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी बधाई, सुनकर नाराज हुए Adnan Sami गुस्से में कही ये बड़ी बात

adnan instagram/file photo- India TV Hindi
Image Source : ADNAN INSTAGRAM/FILE PHOTO
RRR

‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब्स मिलना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। ऐसे में हर कोई आरआरआर की टीम को जीत की बधाई दे रहा है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी टीम को जीत की बधाई दी, लेकिन इस बधाई वाले ट्वीट को पढ़ने के बाद अदनान सामी नाराज नजर हुए।

Urvashi Rautela के स्टेज पर आते ही लोग चिल्लाने लगे Rishabh Pant-Rishabh Pant, एक्ट्रेस ने कहा-यही प्यार मुझे आगे बढ़ाता है

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने लिखा- तेलुगू झंडा ऊंचा लहरा रहा है। पूरे आंध्र प्रदेश की तरफ से मैं एमएम कीरवानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आरआरआर की पूरी टीम को बधाई देता हूं। हम सभी को आप पर गर्व है। इस ट्वीट के बाद अदनान सामी ने लिखा -तेलुगू झंडा? मतलब राष्ट्रीय ध्वज? हम सभी पहले भारतीय हैं। प्लीज खुद को देश से अलग समझना बंद करें। हम सब एक देश हैं। अलगाववादी एटीट्यूड ठीक नहीं है, जैसे कि हमने 1947 में देखा था। 

RRR के लिए बुरी तरह ट्रोल हुई Alia Bhatt, यूर्जस ने शेयर किए एक से एक मजेदार Meme

भारतीय फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब्स मिलने पर राम चरण काफी इमोशनल हो गए थे। जब उनसे पूछा गया कि वह इस ट्रॉफी को कहां रखना चाहते हैं तो वह तुरंत बोले के मैं इसे लेकर सोने वाला हूं। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम ने भारतीय परिधान पहनकर दुनिया के सामने देश को गौरवांन्वित किया। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot