Explore

Search
Close this search box.

Search

December 29, 2024 10:14 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 January episode full written update Virat will regret lying to Sai Pakhi caught sairat | विराट को सई से झूठ बोलने का होगा पछतावा,रंगे हाथों पकड़ेगी पाखी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update

Ayesha Singh, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ की कहानी इस समय अजीब मोड़ पर हैं। हमेशा सच बोलने वाला विराट चव्हाण सबसे झूठ बोल रहा है जिसका उसे पछतावा भी है। लेकिन, विराट अब एक ऐसी मजबूरी में फंस चुका है कि वो चाह कर भी सई को वीनू का सच नहीं बता सकता। इस सीरियल से जुड़े दर्शकों को आने वाले समय में फुलऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अपकमिंग एपिसोड्स की बात करें तो विराट को सई से छूठ बोलने का पछतावा होगा और ऐसे में विराट अपने बेटे विनायक के पास जाएगा और उसे सोता हुआ देख उसके सामने अपने दिल का पूरा हाल रख देगा और अचानक वीनू उठ जाएगा। 

विनायक अपने पिता को बताएगा कि उसने एक बुरा सपना देखा है और उसे सई से बात करनी है। ऐसे में वीनू को विराट समझाएगा, जिसके बाद वह मान जाएगा। लेकिन विनायक ये बोल देता है कि उनकी नाक डॉक्टर आंटी यानी सई से मिलती है। विनायक की ये बात सुनकर विराट उसे वापस सुला देता है। वहीं दूसरी तरफ सई भी वीनू को लेकर बेहद परेशान दिखती है और विराट की कॉल का इंतजार कर रही होती है। सई अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाती है जहां पाखी भी विनायक को स्कूल छोड़ने आती है ऐसे में विनायक, सई को देखकर उससे लिपट जाता है और अपने सपने के बारे में बताने लगता है।

यह भी पढ़ें: नो-नेटवर्क जोन में पति और दोस्त के साथ फंसी ‘छोटी बहू’, सुनसान जगह पर कार हुई खराब

पत्रलेखा को देखकर सई उससे बात करने चली जाती है और कहती है कि उसे घर में आराम करना चाहिए। इतने में सई के पास विराट की कॉल आ जाती है और सई, पाखी से दूर जाकर विराट से बात करती है। सई उससे आनंदी के बारे में पूछने लगती है तो विराट उससे मिलने के लिए कहता है। दोनों एक रेस्टोरेंट में मिलते हैं। जहां विराट, सई को बोलता है कि उसने सब कुछ पता कर लिया है और जिस बच्चे के बारे में हम पता कर रहे थे उसका नाम वीनू ही है लेकिन वो हमारा वीनू नहीं है। विराट की इस बात को सुनकर सई का दिल टूट जाता है। विराट, सई को कहता है कि इस वीनू के हाथ पर एक बर्थ मार्क है जो कि अपने बेटे के हाथ पर नहीं था। इसके बाद विराट ये बोलता है कि ये बच्चा बस एक्सीडेंट का नहीं बल्कि जिस कार से बस टकराई थी उसका बच्चा है। उस एक्सीडेंट में इस बच्चे के माता-पिता की मौत हो गई थी।

‘RRR’ की टीम को बधाई देने पर अदनान सामी ने सीएम पर साधा था निशाना, अब बहस में कूदे ये मंत्री

विराट की इन बातों को सुनकर सई बिल्कुल टूट जाती है और रोते हुए विराट के गले लग जाती है। विराट को भी सई के साथ ही अपनी पुरानी यादें याद आने लगती हैं। इतने में पाखी भी कैफे की तरफ से निकल रही होती है कि वो विराट और सई को गले लगे हुए देख लेगी, जिसके बाद उसे गुस्सा आएगा और वो अपने आप से कहती है कि विराट तुम मेरा साथ ऐसा नहीं कर सकते और मेरे पीठ पीछे सई को कैसे गले लगा सकते हो। पाखी, विराट को ये कहते हुए भी सुन लेती है कि अगर मैं उस दिन तुम्हें रोक लेता तो हम चारों एक परिवार होते। 

इस एपिसोड में पाखी ने विराट और सई को जिस हाल में देखा उसके बाद वो विराट से लड़ाई जरूर करेगी और इससे उनके घर में एक नई कलह भी शुरू हो सकती है। वहीं सई के साथ विराट की हमदर्दी और जुड़ गई है क्योंकि उसने सई से इतना बड़ा झूठ बोला है। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में सई और विराट के फैंस को दोनों के बीच खूब प्यार देखने को मिल सकता है।

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम के भाई गुलशन ने बटोरी सारी टीआरपी, देखकर शालीन हुए लाल

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot