Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 2:21 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Delhi government announce 1 crore to martyr ASI Shambhu Dayal family Kejriwal said proud of his martyrdom ASI शंभु दयाल के परिवार को 1 करोड़ देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल बोले- उनकी शहादत पर गर्व है

सीएम अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभू दयाल को बीती 4 जनवरी को एक स्नैचर ने चाकू मार दिया था। स्नैचर को पकड़ने के दौरान ये घटना हुई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल दयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। आज दिल्ली सरकार की ओर से सीएम केजरीवाल ने शहीद शंभू दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का फैसला किया है। 

केजरीवाल ने कहा, “समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के ASI शंभु दयाल जी ने अपनी जान पर खेल कर अपना फर्ज निभाया। पूरी दिल्ली और देश को उनकी इस शहादत पर गर्व है। अब हम सबका फर्ज है कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी के परिवार का हम ख्याल रखें।”

इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से ASI शंभू दयाल को ट्विटर अकाउंट पर दी गई श्रद्धांजलि को रिट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा है, “जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभू जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की, वे शहीद हो गए हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।”

सोशल मीडिया पर वायरल घटना के एक वीडियो में स्नैचर की ओर से चाकू मारे जाने के बावजूद एएसआई शंभु दयाल को उस पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इस घटना ने राजधानी के लोगों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को भी झकझोर कर रख दिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot