दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभू दयाल को बीती 4 जनवरी को एक स्नैचर ने चाकू मार दिया था। स्नैचर को पकड़ने के दौरान ये घटना हुई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल दयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। आज दिल्ली सरकार की ओर से सीएम केजरीवाल ने शहीद शंभू दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का फैसला किया है।
केजरीवाल ने कहा, “समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के ASI शंभु दयाल जी ने अपनी जान पर खेल कर अपना फर्ज निभाया। पूरी दिल्ली और देश को उनकी इस शहादत पर गर्व है। अब हम सबका फर्ज है कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी के परिवार का हम ख्याल रखें।”
इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से ASI शंभू दयाल को ट्विटर अकाउंट पर दी गई श्रद्धांजलि को रिट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा है, “जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभू जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की, वे शहीद हो गए हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।”
सोशल मीडिया पर वायरल घटना के एक वीडियो में स्नैचर की ओर से चाकू मारे जाने के बावजूद एएसआई शंभु दयाल को उस पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इस घटना ने राजधानी के लोगों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को भी झकझोर कर रख दिया है।