Explore

Search
Close this search box.

Search

December 29, 2024 11:51 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Nepal Pushpa Dahal Kamal won a huge majority got the support of 272 MPs पुष्प दहल कमल ने हासिल किया प्रचंड बहुमत, 272 सांसदों का मिला साथ

पुष्प दहल कमल ने हासिल किया प्रचंड बहुमत- India TV Hindi
Image Source : ANI
पुष्प दहल कमल ने हासिल किया प्रचंड बहुमत

मंगलवार का दिन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के लिए खुशियां लेकर आया। दहल की सरकार ने आज संसद में बहुमत का जादुई आंकड़ा पा लिया। इसके साथ ही प्रचंड ने नेपाल की राजनीति में इतिहास भी बना दिया। प्रचंड 99 प्रतिशत समर्थन पाने वाले पहले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

प्रचंड को मिला 268 सांसदों का समर्थन 

प्रधानमंत्री के लिए विश्वास मत के लिए मतदान प्रक्रिया आज नेपाल की संसद में संपन्न हुई। प्रचंड ने नेपाल की संघीय संसद के 275 सदस्यीय निचले सदन से कुल 268 वोट हासिल किए। 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में नेकां के 89 विधायक हैं, जबकि यूएमएल के 79 विधायक हैं। इसी तरह, सीपीएन (माओवादी सेंटर), सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के क्रमश: 32, 10 और 20 सदस्य हैं। संसद में जनमत पार्टी के 6 सदस्य, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के 4 और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 3 सदस्य हैं। 

पहले प्रचंड और बाद में ओली संभालेंगे सत्ता 

प्रचंड ने पिछले महीने सीपीएन-यूएमएल (नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी- यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) और पांच अन्य दलों के साथ 2 अन्य स्वतंत्र सांसदों के साथ एक और गठबंधन बनाकर लोकतांत्रिक-कम्युनिस्ट गठबंधन तोड़ दिया था। सोमवार देर शाम दहल विश्वास मत पर समर्थन मांगने के लिए विपक्षी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के पास पहुंचे थे। बता दें कि प्रचंड और ओली ने बारी-बारी से देश पर शासन करने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के अनुसार, पहले प्रचंड प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे और बाद में केपी ओली नेपाल के प्रधानमंत्री बनेंगे।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot