Explore

Search
Close this search box.

Search

January 6, 2025 9:01 pm

Latest News

बहुचर्चित प्रकरण कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी में अंतिम बहस आज—मध्यप्रदेश का चर्चित प्रकरण है 2500 किलो मादक पदार्थ जब्ती का, सीबीएन ने 1650 पेज का चालान पेश किया था विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट यह अब तक का सबसे बड़ा चालान 

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व, वाहे गुरू… वाहे गुरू… के घोष से गूंजा शहर गुरूद्वारा परिसर नगर कीर्तन का शहर की जनता ने किया दिल खोलकर स्वागत आज धूम धाम से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व, अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने किया भव्य स्वागत, अविनाश ग्रुप ऑफ़ कंपनीज ऑफिस पर हुई पुष्प वर्षा, अनेको समाजजनों ने किया भव्य स्वागत,की आतिशबाजी 

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

Insaan should remain Insaan Kapil Sibal’s dig at Bhagwat’s remarks । ‘इंसान को इंसान ही रहना चाहिए’, भागवत के बयान पर सिब्बल ने कसा तंज

kapil sibal- India TV Hindi
Image Source : PTI
कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की ‘हिंदुस्तान को हिंदुस्तान रहना चाहिए’ टिप्पणी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि वह इससे सहमत हैं, लेकिन ‘इंसान को इंसान रहना चाहिए।’ भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए डरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्हें ‘खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी’ से परहेज करना होगा।

‘मुसलमानों को श्रेष्ठता का बोध छोड़ना होगा’


मोहन भागवत ने कहा था, “सीधी सी बात है हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए। आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है…इस्लाम को कोई खतरा नहीं है। लेकिन मुसलमानों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “हम एक महान नस्ल के हैं, हमने एक दौर में इस देश पर राज किया था और हम फिर से उस पर राज करेंगे। सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं। हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे। हम साथ मिलकर नहीं रह सकते..; मुसलमानों को इस अवधारणा को छोड़ देना चाहिए। यहां रहने वाले सभी लोगों को, चाहे वे हिंदू हों या वामपंथी, इस भाव को त्याग देना चाहिए।”

भागवत की टिप्पणी पर सिब्बल का ट्वीट

भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने बुधवार को ट्वीट किया, “भागवत : हिंदुस्तान को हिंदुस्तान रहना चाहिए। सहमत हूं। लेकिन, इंसान को इंसान रहना चाहिए।” आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा था कि दुनियाभर में हिंदुओं में पनपी ताजा आक्रामकता समाज में जागरूकता का नतीजा है, जो पिछले एक हजार से अधिक वर्षों से युद्ध से जूझ रहा है।

‘जब तक हिंदू है, शांति की गारंटी है’

बता दें कि भागवत द्वारा दिया गया बयान इस साल का पहला बड़ा बयान है। इस बयान को संघ के अब तक के काम और आने वाले वक्त की दिशा तय करने वाला बताया जा रहा है। मोहन भागवत ने संघ के मुखपत्र पांचजन्य और ऑर्गनाइजर को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की। भागवत ने मुसलमानों पर बात की, एलजीबीटी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी संघ का दृष्टिकोण सामने रखा। इस इंटरव्यू में भागवत ने साफ साफ कहा कि जब तक हिंदू है, शांति की गारंटी है।

Latest India News

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot