Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 1:14 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

IND vs SL Team India Break 15 record against Sri Lanka in 1st ODI Virat Kohli break 10 of them | गुवाहटी वनडे में एक नहीं 15 रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, विराट कोहली ने 10 कीर्तिमान किए अपने नाम

Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को रौंदते हुए कुल 17 रिकॉर्ड तोड़ डाले। भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़े। विराट ने इस मैच में 87 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली। विराट की इस पारी के दमपर भारत यह मैच जीत सकी। विराट को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। विराट के अलावा उमरान मलिक, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज ने भी रिकॉर्ड बनाए। आइए एक नजर इन रिकॉर्ड पर डाले।

ये हैं वो 15 रिकॉर्ड

  1. विराट कोहली इस मैच में सबसे तेजी से 12500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा करने के लिए सिर्फ 257 इनिंग का सहारा लिया।
  2. विराट कोहली ने इस मैच में लगातार दूसरा शतक लगाया। पिछले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था। उन्होंने 11वीं बार ऐसा किया है।
  3. विराट कोहली ने इस मैच में अपने दोस्त एबी डिविलियर्स के भी एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ इस मैच में शतक जड़ते ही एबी को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले एबी डिविलियर्स ने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 25 शतक लगाए थे। लेकिन अब विराट ने 26 शतक लगा डाले हैं।
  4. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। विराट भारत की जीत में 69वें बार सर्वाधिक रन स्कोरर रहे। इससे पहले सचिन 68 बार भारत की जीत में सर्वाधिक रन स्कोरर रहे थे।
  5. विराट कोहली ने 4 सालों के बाद भारत की जमीन पर कोई शतक लगाया।
  6. विराट ने शतकों के एक मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम श्रीलंका के खिलाफ कुल 9 शतक हो गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के ही खिलाफ सचिन ने कुल 8 वनडे शतक लगाया था।
  7. विराट कोहली इस पारी के बाद श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
  8. विराट कोहली ने शतकों के एक मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करते हुए घर पर वनडे में कुल 20 शतक लगा दिए हैं। सचिन नें भी भारत में वनडे खेलते हुए कुल 20 शतक लगाए थे।
  9. विराट के नाम इस शतक के साथ ही कुल 73 शतक हो गए हैं। उन्होने वनडे में 45, टेस्ट में 27 और टी20 में 1 शतक लगया है।
  10. विराट के नाम बिना ओपन करते हुए कुल 45 शतक हो गए हैं। आज तक किसी भी बल्लेबाज ने बिना ओपन किए इतने शतक नहीं लगाए हैं।
  11. टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच में रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा। अब रोहित के नाम बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा 7519 रन हो गए हैं। इससे पहले सहवाग इस रेस में 7518 रन के साथ सबसे आगे थे।
  12. रोहित शर्मा ने इस मैच में वनडे में अपने 9500 रन पूरे कर लिए।
  13. रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपन करते हुए अपने पार्टनर के साथ 27वीं बार 100 रन के आंकड़ें को पार किया।
  14. साल 2022 के बाद से शुभमन गिल ने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा औसत के साथ बल्लेबाजी की है। साल 2022 से लेकर अब तक उन्होंने 68.17 की औसत से बल्लेबाजी की है।
  15. भारत के स्टार पेसर उमरान मलिक ने इस मैच में टीम इंडिया की ओर से अब तक की सबसे तेज गेंद फेकी। उन्होंने इस मैच में 156 KMPH का रफतार से गेंद फेक अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot