Explore

Search
Close this search box.

Search

December 30, 2024 12:10 am

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Auto Expo 2023 live today in Pragati maidan Delhi and Noida expo mart customers are waiting these vehicles | ऑटो की दुनिया के सबसे बड़े मेले की आज से हो रही शुरुआत, इन गाड़ियों पर रहेगी नजर

इवेंट में नजर आए शाहरुख खान- India TV Hindi
Photo:AUTO EXPO 2023 इवेंट में नजर आए शाहरुख खान

तीन साल बाद आज आखिरकार ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो गई है। नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले इस शो को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। पब्लिक के लिए यह 5 दिनों तक खुला रहेगा। आज मीडिया के लिए इसमें एंट्री शुरु की गई है।

कहां हो रहा है आयोजन (Auto Expo Vanue)

जनवरी, 2023 में आयोजित होने Auto Expo 2023 का आयोजन इस बार दो जगहों पर हो रहा है। जहां इसका कंपोनेंट एक्सपो प्रगति मैदान में तथा व्हीकल शोकेस ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संपन्न होगा। वहीं कंपोनेंट शो में वाहनों से जुड़े पार्ट्स का प्रदर्शन किया जाता है, इसके साथ ही इस शो में इस इंडस्ट्री से जुड़े लोंगो को आमंत्रित भी किया जाता है। वहीं पब्लिक शो यानि जो इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाला है, वह आम लोगों के लिये होगा।

कैसे मिलेगी आम पब्लिक को एंट्री?

इस बार का Auto Expo 2023 जनवरी माह की 13 से 18 जनवरी के बीच संपन्न होगा, जहां आम लोगों के लिये 14 जनवरी से खुला हुआ मिलेगा। बता दें, इसके लिए आप ऑनलाइन (https://www.autoexpo.in/) टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 350 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। आप सीधे बुक माय ऐप भी टिकट बुक कर सकते हैं।

आइए, जानते हैं ऑटो एक्सपो से जुड़े खास अपडेट्स के बारे में:

Latest Business News

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot