Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 1:16 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Rakhi Sawant Wedding Rakhi Sawant got married again Mehendi in hands and became Begum of boyfriend Adil / Rakhi Sawant Wedding: राखी सावंत ने दोबारा कर ली शादी! हाथों में मेहंदी रचाई और बनी बॉयफ्रेंड

Rakhi Sawant Married Adil Durrani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM_BBFANS
Rakhi Sawant Married Adil Durrani

Rakhi Sawant Married Adil Durrani: अपनी अजीब हरकतों और विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत अब फिर से चर्चा में हैं। क्योंकि खबर है कि राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी रचा ली है। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फोटोज में राखी सावंत ट्रेडिशनल वेयर में नजर आ रही हैं। उनके साथ में बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी हैं। दोनों के गले में वरमाला है और वे मैरिज सर्टिफिकेट के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं।

तस्वीरों से मची सनसनी 

सोशल मीडिया पर इस शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आदिल और राखी दूल्हा दुल्हन बनकर पोज दे रहे हैं। तो वहीं एक अन्य तस्वीर में राखी सावंत एक कागज पर साइन करते हुए नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये मैरिज सर्टिफिकेट है, जिस पर राखी साइन कर रहे हैं। उनके पास में ही आदिल भी बैठे हुए हैं।

मैरिज सर्टिफिकेट भी हो रहा वायरल 

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी और आदिल की शादी के दस्तावेज भी वायरल हो रहे हैं। इस पर दोनों की पासपोर्ट साइज फोटो लगी है। लेकिन इसे गौर से पढ़ने पर शादी की तारीख 29 मई 2022 दर्ज नजर आ रही है। इस पर एक और डेट मेंशन है- 2 जुलाई 2022। इसलिए अब लोग कह रहे हैं कि राखी और आदिल ने पिछले साल ही शादी कर ली थी! या फिर यह कागज फेक है?

‘Pathaan’ के मेकर्स ने Shah Rukh Khan के फैंस को दिया धोखा! डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने छिपाई ये बड़ी बात

NRI से हुई थी पहल शादी

आपको बता दें कि राखी सावंत ने पहली शादी NRI रितेश से साल 2019 में  की थी। इसके बाद साल 2020 में ये दोनों रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आए थे। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया था। साल 2022 में दोनों का तलाक हुआ था। तलाक के तुरंत बाद राखी और आदिल ने डेट करना शुरू किया था। 

अजित कुमार और थलपति विजय के फैंस में थिएटर के बाहर हुई मारपीट, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot