Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 1:15 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

CBI takes major action in FCI scam case; simultaneous raids in Haryana, Delhi and Punjab | CBI ने FCI घोटाला मामले में लिया बड़ा ऐक्शन; हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में एक साथ रेड

FCI Scam Case, CBI FCI Scam, FCI CBI Raid, CBI Action in FCI Case- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
CBI ने FCI घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

नई दिल्ली: CBI ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 3 शहरों में छापेमारी की है। CBI ने कुल 50 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी DGM राजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में कुल 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। CBI ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग ठिकानों से केस से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। CBI ने यह रेड FCI से जुड़े अधिकारी और ग्रेन्स मिल्स के मालिकों के ठिकानों पर मारी है।

‘6 महीने से पूरे मामले की तफ्तीश कर रही थी CBI’


CBI सूत्रों का कहना है कि FCI के कुछ अधिकारी जिनमें टेक्निकल अस्सिटेंट से लेकर एग्जेक्युटिव डायरेक्टर तक शामिल हैं, इस नेक्सस का हिस्सा थे। इस नेक्सस में राइस मिल मालिक और अनाज के व्यापारी यानी कि ग्रेन मर्चेंट भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि 6 महीने से CBI इस नेक्सस की तफ्तीश कर रही थी, जिसके बाद 74 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इसी मामले में मंगलवार को FCI चंडीगढ़ का एक DGM राजीव कुमार मिश्रा पकड़ा गया था।

‘ऊंचे दामों पर होती थी घटिया अनाजों की खरीद फरोख्त’

सूत्रों ने बताया कि ये अधिकारी और अनाजों के व्यापारी आपस में मिलकर सौदों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि धान एवं अनाज जमा करने वाली कंपनियां, घटिया किस्म का अनाज और चावल खरीदकर उन्हें FCI को ऊंचे दामों पर बेचा करते थे। सूत्रों ने बताया कि यह पूरी धांधलेबाजी FCI के अधिकारियों की मदद से चल रही थी। CBI की यह रेड चंडीगढ़, मोहाली, अम्बाला और दिल्ली समेत 50 लोकेशन पर डाली गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot