Explore

Search
Close this search box.

Search

January 1, 2025 9:27 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के खिलाफ भाजपा से पैसा लेकर काम करने वाले नेताओं की मांगी जानकारी, नीमच से पहले नंबर पर हारू नेता राजकुमार अहीर(राजू डंडी) का नाम, कमलनाथ जल्द लेंगे ऐसे गद्दार नेताओं के खिलाफ एक्शन जब से पैसा राजू डंडी के पास आया है, तब से कुत्ते को चिकन—मांस खिला रहा है, देशी दारू की जगह महंगी शराब पी रही है छोटी डंडियां,कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह के पास पहुंची गद्दारों और नमक हरामों की लिस्ट

 

 

 

नीमच। नीमच जिले की जावद, मनासा और नीमच विधानसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस मजबूती से चुनाव लडी, वहीं दूसरी और भाजपा प्रत्याशियों से पैसा लेकर कांग्रेस को हराने वाले गद्दार नेता भी सामने आए है। इसमें से नीमच जिले में पहले नंबर पर है राजकुमार अहीर। राजकुमार अहीर ने जावद विधानसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी समंदर पटेल के खिलाफ तो काम किया ही साथ ही नीमच विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के खिलाफ बघाना क्षेत्र व नीमच शहर की राजस्व कॉलोनी में भी काम किया। मिली जानकारी के अनुसार यह सब करने के लिए हारू नेता राजकुमार अहीर ने भाजपा प्रत्याशियों से बडी डिलिंग की। जावद से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा से करीब 50 लाख रूपए लिए वहीं नीमच से भी 25 लाख रूपए भाजपा के समर्थन में काम करने के बदले लिए। राजू डंडी ने खुद तो कांग्रेस के खिलाफ काम किया वहीं दूसरी और उसके भाई दिनेश अहीर, कमल अहीर, उसके बेटे अपहरणकांड तथा फिरौतीकांड के आरोपी मनुराज अहीर, अनुराग अहीर व पूरे परिवार के सदस्यों को कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने के काम में जुटा दिया। भाजपा की तरफ से इन्हें पूरे चुनाव के समय तक एक—एक गाडी की व्यवस्था भी हुई थी, डंडी का पूरा परिवार कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने में जुटा रहा, कहीं पर सोशल मीडिया पर मतदाताओं से अपील की गई तो कहीं पर गांव—गांव जाकर लोगों से कहा गया कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराना है, भाजपा को जिताना है। पूरा परिवार मुंह पर तो इतना मीठा रहे कि मीठा भी फेल हो जाए। दगाबाजी के बदले मिली मौटी रकम के कारण पूरा डंडी परिवार भी इन दिनों बहका हुआ है। इतने सारे इकठठे पैसे पहली बार देखें तो पूरा परिवार हवा में आ गया, हराम के पैसों को उडा रहा है। इन दिनों कुत्ते(पालतू डॉगी) को चिकन और मांस खिला रहे है वहीं गायों के भी दिन फिर गए है। उन्हें भी लाप्सी और खीर खिलाई जा रही है। पहले देशी ( लाल—सफेद) दारू पीते थे, आजकल तो डंडी की औलादें ब्लेंडर व ब्लेकडॉग की शराब पार्टी मना रही है। रोज मुर्गैं व मांस पार्टी कर रहे है। आस—पडौस के व मिलने वाले लोग कर रहे है कि हराम की कमाई कभी टिकती नहीं है, ऐसे ही उड जाती है। एक—दो महिने ऐश कर लेंगे, बाकी फिर वही सडक पर आ जाएंगे, फिर लोगों से मांगते फिरेंगे, लेकिन कांग्रेस के बडे नेता इनकी हरकतों को कभी माफ नहीं करेंगे। इधर कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी राजीवसिंह ने भी पूरे प्रदेश से ऐसे नेताओं की लिस्ट मांगी है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम किया। अधिकृत प्रत्याशी को हराने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी। इस लिस्ट में राजकुमार अहीर पहले नंबर पर है। यह लिस्ट कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ तक पहुंच गई हैं। सूत्र बताते है कि जल्द ही कांग्रेस को हराने में जी जान लगाने वाले राजकुमार अहीर पर बडी कार्रवाई हो सकती है.कमलनाथ को घर बुलाने के लिए खूब की नौटंकी, हवा करेंगे कमलनाथ हवा टाईट— कुछ दिनों पूर्व कमलनाथ चुनावी सभा के दौरान नीमच आए थे, टिकिट कटने की बात को राजू डंडी ने भुनाई। नई—नवैली दुल्हन की तरह खूब नाटक किए, आंखों के नीचे पानी लगाकर रोने का नाटक किया। कमलनाथ गलती से इसके घर पहुंच गए, फिर क्या था इसने खूब फोटो खिचवाएं। यह जताने की कोशिश की कि कमलनाथ खुद आए है, जबकि हकीकत कुछ और है। यह सब नौटंकी अपनी दुकानदारी चालू रखने के लिए की गई थी, ताकि सत्ता में कांग्रेस आए तो यह लोगों को बार—बार यह बताकर अपना काम निकलवाएं कि कमलनाथ खुद इसके घर पहुंचे थे, पूरे चुनाव में कांग्रेस को हराने में पूरा परिवार लगा रहा, ऐसे गद्दार राजू डंडी के सबूत कमलनाथ तक पहुंचे है, जल्द ही कमलनाथ ऐसे दोगले डंडी की हवा टाईट करने वाले है। इसकी ऐसा हाल करेंगे कि राजनीति में जिस तरह लालकृष्ण आडवाणी का हाल हुआ है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot