रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग में तबा तोड़ एनडीपीएस और डोडाचुरा के मामलों में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश भर में सबसे ज्यादा निष्पक्ष कार्यवाही का रिकार्ड दर्ज किया है, नाहरकोटिक्स विंग में रहते हुए श्री खान ने तस्करी को रोकथाम के लिए जो कार्रवाईयां की है वहां तारिफे काबिल रही है उन्होंने मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में बढ़ाया है।इस दौरान उनकी दबंगई को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा इंस्पेक्टर मोहम्मद रउफ खान को के एफ रुस्तम जी अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दे दी रुस्तम जी अवार्ड पुलिस विभाग में सबसे उत्कृष्ठ कार्य करने पर दिया जाता है। इसी के तहत वर्ष 2021-22 के लिए नारकोटिक्स विंग में अपराधियो के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्यवाही कर आमजन में पुलिस के प्रति जागरूकता की एक मिसाल पैदा करने पर रुस्तम जी अवार्ड से भोपाल में डी जी के हाथो से सम्मानित किया गया।