Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 3:10 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

भूमाफिया डॉ. रमेश दक का एक और मामला आया सामने, रास्ते की भूमि पर किया कब्जा किसानों ने पुलिस अधीक्षक को की शिकायत, डॉ के खिलाफ कार्यवाही की मांग

 

रिपोर्ट -इमरान खान

नीमच। श्रीराम मंदिर नीमच सिटी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के मामले में हाल ही में लोकायुक्त उज्जैन ने डॉ. रमेश पिता बसंतीलाल दक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसी तरह से एक और मामला सामने आया है। महू—नीमच हाईवे किनारे भूमि वाले किसानों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें डॉ. दक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है वहीं दूसरी और डॉ. दक द्वारा अवैध तरीके से रास्ते पर किए गए कब्जे को मुक्त कर रास्ता खुलवाने की मांग की है।

शहर के महू—नीमच हाईवे किनारे पटवारी हल्का नीमच सिटी में सर्वे नंबर 1961/3/3, रकबा 0.9180,1961/3/2, रकबा 0.1200,1961/3/1, रकबा 0.2570 हेक्टेयर के खातेधारक सहित अन्य किसानों के लिए 25 फीट का रोड राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। इसके पास ही डॉ रमेश दक की सर्वे नंबर 1973/4, रकबा 0.1940 हेक्टेयर भूमि लगी हुई है। शिकायतकर्ता देवेंद्र पिता नंदूलाल माली निवासी बगीचा नंबर 13 सहित कई किसानों ने एसपी को दर्ज करवाई शिकायत में उल्लेख किया गया कि डॉ रमेश दक ने षडयमंत्रपूर्वक आम रास्ते की भूमि को अपनी भूमि में मिला लिया है, सिर्फ दस से 12 फीट का ही आम रास्ता रह गया है, जबकि यह रास्ता राजस्व रिकार्ड में 25 फीट चौडाई का होकर बरसों से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। डॉ रमेश दक ने पास में लगी भूमि में उक्त रास्ते की भूमि को मिला कर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे आम रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। डॉ रमेशदक को अगर आस—पास के काश्तकार या भूमि स्वामी रास्ता खाली करने व अतिक्रमण छोडने की बोलते है तो डॉ रमेश दक द्वारा धमकाया जाता है। डॉ रमेशचंद्र दक द्वारा गुंडागर्दी भी की जाती है और प्रार्थी को भी धमकाया गया है। डॉ रमेश दक नीमच का भू माफिया होकर सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामले में भी चर्चित रहा है। कुछ दिन पूर्व ही इसी जमीन के आगे महू रोड पर श्री राम भगवान की भूमि पर कब्जा करने के मामले में भी डॉ रमेश दक के खिलाफ लोकायुक्त उज्जैन में प्रकरण दर्ज हुआ है, डॉ रमेश दक की महू रोड पर कई भूमिया है, डॉ रमेश दक ने अपनी निजी जमीन की आड में सरकारी भूमियों व अन्य किसानों की भूमियों पर भी कब्जा कर रखा है, नीमच सिटी हल्के में जितनी भी डॉ रमेश दक व रेखा दक के नाम से भूमियां है, उनकी जांच पडताल की जाकर शासकीय भूमियों व अन्य किसानों की भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए।

 

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot