Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 3:39 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

सोमवार को ईदगाह मस्जिद में होगी ईद -उल -अजहा की नमाज 8.00 बजे का रखा गया समय, हजारों सर झुकेंगे अल्लाह के सामने, शहरे खामोशी के बाद की जाएंगी कुर्बानी, समाजजन देंगे गले मिलकर एक दूसरे को बधाई

रिपोर्ट -इमरान खान 

इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद-उल-अज़हा यानी बकरा ईद होता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, हर साल आखिरी माह ज़ु अल-हज्जा की 10वीं तारीख को बकरा ईद का पर्व मनाया जाता है। इस साल बकरा ईद सोमवार 17 जून 2024 को मनाई जा रही है। ये पर्व पैगंबर हजरत इब्राहिम से ही कुर्बानी देने की प्रथा शुरू हुई थी। इस दिन नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी जाती है। मस्जिदों के पेश इमामों ने भी नमाज का अलग -अलग समय मुकर्रर किया है।नीमच शहर काजी सद्दाम हुसैन अख्तारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ईद उल अजहा की नमाज आदा करने का समय ईदगाह में सुबह 8.00 बजे का रखा गया है। जिसमें सभी समाजजन ईदगाह मस्जिद पहुंच नमाज अदा करेंगे और एक दूसरे को गले मिलकर सारे गिले-शिकवे दूर कर ईद की बधाईयां देंगे। साथ ही शहरे खामोशी पर पहुंचकर अपने मरहुम पर फूल अगरबत्ती पेश कर दरूद फातेहा पढ़ेंगे। उसके बाद कुर्बानी की जाएंगी।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot