रिपोर्ट -इमरान खान
थाना नीमच सिटी ने बिना अनुमति के डीजे बजाने पर डीजे संचालक पर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में नीमच सिटी पुलिस ने ग्राम बोरखेड़ी में पुलिया के पास अत्यधिक आवाज में बिना अनुमति के डीजे बजाने पर वाहन क्रमांक आर जे 18 जीबी 4342 को कोलाहल अधिनियम की धारा 15,188 के तहत अपराध क्रमांक 167/24 के तहत F.I.R. कर प्रकरण पंजीबद्ध कर जप्त किया हैI
Post Views: 138