Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 2:47 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

दबंग पत्रकार अरूण यादव मिशन विश्व गुरु जिला नीमच के मीडिया प्रभारी मनोनीत  

रिपोर्ट -इमरान खान 

नीमच। युवा पत्रकार एवं राष्ट्र सेवी अरूण यादव को मिशन विश्व गुरु नीमच के जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति की अनुशंसा से मिशन विश्व गुरु के राष्ट्रीय संयोजक डा. शशि राष्ट्र प्रकाश एवं मिशन विश्व गुरु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकी की अनुमोदना से मिशन विश्व गुरु मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूरालाल जैन द्वारा मिशन विश्व गुरु जिला नीमच का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।

मिशन विश्व गुरु द्वारा राष्ट्र हित एवं गो हित चिंतकों के प्रबुद्ध वर्ग जनों की प्रति माह के प्रथम रविवार को एक गुगल मीट का आयोजन किया जाता है।

जिसमें राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव के चिंतकों को जोड़ा जाकर कोरोना काल से अब तक 43 वीं गुगल मीट के सफल आयोजन किये गये हैं, जिसमें प्रति माह राष्ट्र उत्थान के विभिन्न विषयों पर सम्पूर्ण भारत के हजारों की संख्या में राष्ट्र हितैषियों के उद्बोधन हुए हैं।

44 वीं गुगल मीट के विषय ‘सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु कैसी हो सरकार’ का आयोजन इस बार नीमच की धरा पर परोक्ष रूप से होना है। इस हेतु मिशन विश्व गुरु जिला नीमच के जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापत द्वारा नीमच जिले में एक वृहद्ध आयोजन की रुप रेखा तैयार की जा रही है।

अरूण यादव को मिशन विश्व गुरु जिला नीमच के मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश यादव इन्दौर, प्रदेश महामंत्री श्याम साहनी जबलपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा नीमच, कोषाध्यक्ष ललित राठी नीमच, सचिव शैलेष जोशी नीमच, गोपाल शर्मा भोपाल, महिला संगठन मंत्री मीना जायसवाल नीमच, सूचना प्रसारण मंत्री मंजू सोनी कुकड़ेश्वर, मंत्री ममता भाटी इन्दौर, प्रदीप लाक्षाकार शिवपुरी, प्रदीप पालीवाल रतनगढ़, जिला सह सचिव परशुराम पंड्या सावन, दशरथ बैरागी कान्हखेड़ी, भावना भारद्वाज व ग्रामीण अध्यक्ष शीवदयाल नवलपुरा, प्रचार मंत्री कुशल भामावत जीरन, देवीलाल पाटीदार जलोदिया ने हार्दिक बधाई देते हुए अपेक्षा की युवा अरूण यादव के मीडिया प्रभारी बनने से मिशन विश्व गुरु को नई ऊंचाइयां प्राप्त होकर नीमच जिला को राष्ट्रीय गौरव प्राप्त होगा। उक्त जानकारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot