रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवम यातायत टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट, अमानक नंबर प्लेट, काली फ़िल्म, तीन सवारी, आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन एवं वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने वालो के वाहन चालको के विरूद्ध 39 चालान बनाकर 16500/-रूपये, समन शुल्क वसूल की गई ।
नोट- यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि ओव्हर स्पीड, बिना हेलमेट, बिना सिट बेल्ट, तीन सवारी, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा यातायात नियमों का पालन करे। वाहन रॉंग साइड मे ना चलावे एवं वाहनों को शहर के मुख्य मार्गो पर व्यवस्थित खड़ा करें, अभिभावक अपने नाबालिग बच्चो को वाहन ना चलाने दे अन्यथा उचित वैधानिक दण्डात्मनक कार्यवाही की जायेगी।
Post Views: 144