Explore

Search
Close this search box.

Search

January 1, 2025 9:45 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

पहले किया जनपद सदस्य मनीष पोरवाल ने जोरदार अतिक्रमण फिर तान दिया नाकोड़ा रेस्टोरेंट प्रशासन का चला जब बुलडोजर तो अतिक्रमणकर्ता ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले मनासा विधायक अनिरुद्ध मधाव मारू की कार्यप्रणाली पर उठाएं सवाल तो विपक्षी नेताओं ने अपने चहरे को मीडिया के समक्ष चमकाने के लिए बना लिया मुद्दा 

 

रिपोर्ट -इमरान खान 

मनासा। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार प्रदेश में किसी भी भू – माफियाओं को पनप ने नहीं दे रही है। लगातार भू माफियाओं को चिह्नित कर उनके आशियाना को नष्ट नाबूत कर रही है। इसी कड़ी में मनासा विधानसभा में जनपद सदस्य मनीष पोरवाल नामक व्यक्ति अतिक्रमण कर नाकोड़ा रेस्टोरेंट के नाम से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर उसे पूरी तरह से जमीनदोज कर दिया। जिसके चलते जनपद सदस्य मनीष ने नोटकी नाटक कर जिला अस्पताल नीमच रेफर हो गया। और उसके पाप का ठिकरा मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू पर ढोल दिया। जिसका विपक्षियों ने भी मीडिया के समक्ष अपना चेहरा चमकाने के लिए मुद्दा बना लिया। और पूरा घटनाक्रम का जिम्मेदार ईमानदार विधायक माधव मारू को बताने लगे। विपक्षियों का कहना है कि यहां पूरी राजनीति रंजिश का मामला है। प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि प्रशासन का यहां एक गलत फैसला है। नाकोड़ा रेस्टोरेंट के बीच में से रास्ता निकालना विवाद की जड़ बताई है। साथ ही चुनावी रंजिश का भी हवाला विपक्षों ने दिया है। जो ईमानदार विधायक के ऊपर आप साथ रहे हैं वहां कांग्रेस पार्टी से खासा ताल्लुक रखते हैं। बता दे कि मनासा विधायक एक साफ सुथरी छवि से जाने जाते हैं। यही कारण है कि विपक्ष उन्हें लगातार बदनाम करते हुए आए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य मनीष पोरवाल ने किसी भी प्रकार का कोई जहरीला पदार्थ नहीं गटका था। सिर्फ उनका ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। यहां खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई अधिकृत पृष्टि नहीं हो पाई हैं।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot