Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 2:47 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर फायरिंग मामले में हुआ बड़ा खुलासा, जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी, राकेश अरोरा गंगानगर, अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की थे षणयंत्र कर्ता, कोई बनना चाहता था डॉन तो कोई नीमच सहित अवैध कारोबार में बनाना चाहता था अपना दबदबा राकेश अरोरा ने बाबू सिंधी को दिया बिजनेस शुरू करने के लिए करोड़ों का ऑफर, एसपी ने किया खुलासा तो इस पुलिसकर्मियों की तारीफ पढ़े समाचार 

 

 

रिपोर्ट -इमरान खान 

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सुप्रसिद्ध समाजसेवी लाखों दिलों पर राज़ करने वाले अशोक अरोरा गंगानगर पर 4 फरवरी को हुई ताबड़तोड़ शॉप शूटरों द्वारा फायरिंग की गई। जहां पर समाजसेवी की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक शॉप शूटर बाबू फाकिर मौके पर ही ढेर हो गया। गोलीकांड की गुंज भोपाल तक गुंजी जिसके बाद पुलिस ने गोलीकांड के मामले में हर पहलू को सुलझाने का प्रयास किया। वही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगती हुई दिखाई दी। बाद में गोलीकांड के पीछे पूरे घटनाक्रम के षड्यंत्र कर्ता के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पुहंचे जिसमें मालवा मेवाड़ के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा शॉप शूटरों को सुपारी देने वाले कुख्यात बदमाश जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी, राकेश अरोरा गंगानगर, अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की था। हालांकि इनमें से दो तो अभी पुलिस की गिरफ्तारी में है। तो वहीं लक्की फरार हो गया है। पुलिस द्वारा लक्की पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। जल्द ही लक्की पुलिस की गिरफ्तारी में आ जाएंगा। जिसका खुलासा 15 फरवरी को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने किया। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि कुख्यात बदमाश जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी से पुराने विवाद के चलते इस घटना को अंजाम देने का बाबू सिंधी ने प्लान बनाया। कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। जिसके बाद सीबीएन की टीम ने 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों के साथ आरोपी को पकड़ा। बदमाश बाबू को लगा कि यहां सब समाजसेवी अशोक अरोरा ने किया है। जिसकी दुश्मनी निकालने व अपने आप को डॉन साबित करने के लिए अपने मुनीम अनुराग की ब्लैक क्रेटा कार शॉप शूटरों को अशोक अरोरा कि हत्या करने के लिए दी। बावजूद वहां अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएं। शॉप शूटरों को भी आशोक अरोरा की सुपारी 2 करोड़ में दी थी। 5 लाख रुपए एडवांस शूटरों को दे दिए गए थे।तो वहीं राकेश अरोरा गंगानगर का रोल भी सामने आया है अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की के द्वारा बाबू सिंधी के संपर्क में आया था। राकेश अरोरा का वर्चस्व सिर्फ अपने आप को बाहुबली साबित कर जिले को अपने दबंगई से चलाना था। वहीं कुख्यात बदमाश जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी को भी राकेश अरोरा ने समाजसेवी की हत्या के लिए स्पेशल ऑफर भी दिया था कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी जेल में रहने के बाद फायनेन्शियल स्थिति कैश के मामले में पूरी तरह खराब हो चुकी थी। गोलीकांड मामले में सफल होने के बाद राकेश अरोरा ने कुख्यात बदमाश को अपना अवैध बिजनेस वापस शुरू करने के लिए करोड़ों रुपए लगाने का प्लान भी बनाया था। जिससे वहां अपना अवैध साम्राज्य वापस शुरू कर सकें। एक बार पहले ही देव रेस्टोरेंट के सामने ही राकेश अरोरा कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी, अर्पित सिंहल द्वारा अशोक अरोरा पर फायरिंग करने का प्लान बना लिया था। जहां उन्होंने गोलीकांड के लिए वहां जगह ठीक नहीं लगी भीड़ और पुलिस को देखकर उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की के हवाले का बड़ा करोबारी है। समाजसेवी अशोक अरोरा की लगातार रेकी में लक्की का हाथ रहा है। देव रेस्टोरेंट पर भी रेकी लक्की द्वारा की जा रही थी। लक्की पहले से ही बदमाश बाबू सिंधी के संपर्क में था। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने भी लक्की को नोटिस भी दे रखा था। समाजसेवी की हत्या के बाद प्रोपर्टी और अन्य अवैध कामों में अपना दबदबा कायम रखना चाहता था। लक्की सिंहल को समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर को 90 लाख रूपए लेने की भी बात सामने आई है। गोलीकांड के बाद लक्की को लगा के हर अवैध कारोबार शुरू कर नीमच पर राज किया जाएंगा और साथ ही उधारी के पैसे वापस नहीं लौटना पड़ेंगे। वहीं पूरे गिरोह में लक्की का रोल भी अहम रहा है।पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया है कि कुख्यात बदमाश जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी की अवैध कारोबार से अर्जित कि गई प्रोपर्टी को चिन्हित कर फ़ाइल तैयार कर (ED) को भेज दी है। जल्द ही कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी के अवैध साम्राज्य ध्वस्त हो जाएंगा।

 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने पुलिसकर्मियों की पत्रकार वार्ता में तारीफें कर चार चांद लगा दिए जिसमें अहम रोल एएसपी नवल सिंह सिसौदिया जावद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर असलम पठान, तो वहीं बघाना थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान, नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा टीम की तारीफ करते हुए प्रधान आरक्षक आज़ाद सिंह, प्र. आरक्षक नीरज प्रधान, प्र.आरक्षक देवीलाल डीगा,प्र आरक्षक अजीत कुमावत आरक्षक लक्की शुक्ला की पत्रकार वार्ता में इनके अहम भूमिका बताई गई।

 

पुलिस प्रेस नोट -नीमच। दिनाक 04.फरवरी को नीमच शहर के व्यस्ततम मार्ग पर हुए गोलीकांड का पर्दाफाश, नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोलीकांड में शामिल 08 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियारों, वाहनों सहित नगदी जप्त।पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री यशस्वी शिन्दें, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच र्केट निरीक्षक सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी नीमच सिटी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं थाना प्रभारी बधाना निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.फरवरी को नीमच शहर के व्यस्ततम मार्ग सिटीलाईट फर्नीचर के पास चौपड़ा चौराहा के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधुध फायरिंग कर व्यवसायी एवं समाजसेवी अशोक अरोरा पर जानलेवा हमला करने वाले शुटरों एवं षड़‌यंत्र में शामिल कुल आरोपियों 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियारों, वाहनों सहित नगदी जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

 

घटना का विवरण-

दिनांक 04: फरवरी को सुचना प्राप्त हुई थी कि नीमच शहर के व्यस्ततम मार्ग सिटीलाईट फर्नीचर के पास चौपड़ा चौराहा के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा किसी पर अंधाधुध फायरिंग की है जिसमे एक व्यक्ति मौके पर घायल हो गया है। सुचना की तस्दीक में मौके पर जाकर देखते तथा जानकारी प्राप्त करते पाया कि सिटीलाईट फर्नीचर नीमच के सामने से नीमच के व्यवसायी अशोक पिता स्व. कश्मिरीलाल अरोरा अपनी वाल्वो कार क. डीडी-02-जी-1100 से जा रहे थे, जैसे ही यह अपनी कार से सिटीलाईट फर्नीचर के यहां पहुंचे को रांग साईड से काले रंग की केटा कार क्रमांक एमपी-44-सीबी- 2430 तेजी से आई और वाल्वो कार के सामने अढ़ा दी एवं उसमे से चार लोग उतरे और चारों ने अशोक अरोरा को जान से मारने की नियत से वाल्वो कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी जिससे अशोक अरोरा को गोली लगी और वह घायल हो गये। अशोक अरोरा कारोबारी होने से उनकी जान माल की सुरक्षा हेतु उनके साथ नारायणसिंह नाम का व्यक्ति दुसरे वाहन से साथ चल रहा था जिसके द्वारा लायसेंसी बन्दुक से आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की गई। जिसके चलते तीन आरोपी अशोक अरोरा तथा उनके साथ चल रहे दुसरे लोगो पर फायरिंग करते हुये हथियार लेकर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गये और एक व्यक्ति घायल होकर नीचे गिर गया। उक्त घटना की सुचना फरियादी नारायण सिंह द्वारा थाने पर दी गयी जिस पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क 43/24 धारा 307, 341 भादवि व 25.27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री यशस्वी शिन्दें के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नीमच केट निरीक्षक सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी नीमच सिटी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं थाना प्रभारी बधाना निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीमो द्वारा मौके पर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय नीमच लाया गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसकी शिनाखतगी बाबु फकीर उर्फ मजहर एहमद पिता नूर मोहम्मद निवासी गौतमपुरा इंदौर के रूप में हुई। जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त करते बाबु फकीर हत्या तथा हत्या के प्रयास का आदतन अपराधी होकर हत्या में सजायाप्ता है जो दिनांक 31.10.23 को जमानत पर भेरूगढ़ जेल से बाहर आया था। गठीत टीमों द्वारा अज्ञात आरोपीगणो की तलाश एवं उनकी जानकारी प्राप्त कर घटना में शामील मुख्य आरोपी बाबु सिंधी सहित अन्य एक आरोपीगणो को अथक प्रयास कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गयी साथ ही प्रकरण में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन भी जप्त की गये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफतारी पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषीत किया गया था। 

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

01 निसार एहमद उर्फ आदिल पिता अब्दुल गफुर पठान 34 निवासी नुरी कालोनी मनासा 02. जयकुमार उर्फ बाबु पिता तोलाराम सबनानी सिंधी उम्र 42 साल निवासी जाजुनगर 36-बी नीमच

03. राकेश पिता कश्मीरीलाल अरोरा उम्र 55 साल निवासी बंगला नंबर 43 नीमच 04. अकरम उर्फ वसीम पिता अब्दुल मजीद शाह उम्र 31 साल निवासी जवाहर नगर रतलाम

05. जफर उर्फ गुल्फाम पिता शहजाद शाह उम्र 21 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर

06 परवेश उर्फ कल्लु मदारी पिता रसीद घाघु भााह उम्र 23 साल निवासी शनि विहार कॉलोनी के पास मदारपुरा मंदसौर

07 आशिक पिता कुदरत पटेल निवासी धर्माट थाना गौतमपुरा इंदौर 08. शाद उर्फ शाहिद पिता एजाज हुसैन निवासी मल्लातलाई उदयपुर राजस्थान

फरार आरोपी –

01 लक्की उर्फ अर्पिल सिंहल पिता ओमप्रकाश सिंहल निवासी म.न. 95 विकास नगर 14/2 नीमच (घोषित ईनाम 10 हजार रू.)

02 सलीम उर्फ मान्डा पिता आमीन शाह नि मदारपुरा जिला मंदसौर

अपराध का उद्देश्य जमीन विवाद एवं पूर्व की रजिश को लेकर आरोपीगणों द्वारा रैकी कर घटना को अंजाम दिया गया।

 

जप्त मधुका – जप्त हथियार –

गिरफतार आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन तथा नगदी जप्त की गयी है विवरण निम्नानुसार है-

 

1. बारह बोर बंदुकों 02. 2. देशी पिस्टल -04, 3. बारह बोर बंदुक जिन्दा राउण्ड 32 नग, 4 पिस्टलों के जिन्दा 24 राउण्ड व बारह बोर बंदुक व पिस्टल के कुल चले हुये राउण्ड 12. 5. सुपारी की रकम नगदी 80 हजार रूपये जप्त वाहन 01. केटा कार नंबर एमपी-44-सी.बी-2430, 02. स्कार्पियो कार नंबर एमपी-09-डब्ल्यू एम-7127, 03. फोचुर्नर

कार नंबर एमपी-07-सी.जे-0017, 04. सेन्ट्रो कार नंबर एमपी-44-सी.ए.-9017, 05. बलेनो कार नंबर आरजे-14-एलसी-1837. 06. ग्रांड आई-10 कार नंबर आरजे-14-सी डब्ल्यू -4457, 07. मर्सिडीज कार नंबर सी.एच-04-ई-3161, 08. काले रंग की थार कार नंबर एमपी 43 सीबी 3650 09 मोटर सायकल एमपी 44 एमएफ 4870

 

अपराधीक रिकार्ड-

 

1. गिरफतार आरोपी बाबु सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी पर हत्या के प्रयास के 02 व एनडीपीएस एक्ट के 03 व अवैध हथियार दुरूपयोग करना 01 कुल 05 अपराध पंजीबद्ध है।

 

2. अकरम शाह पर हत्या के प्रयास के कुल-03 व कुल 04 अपराध राजस्थान व मध्य प्रदेश में पंजीबद्ध है। 

3. आरोपी आशिक पटेल पर उक्त अपराध के मारपीट हत्या के प्रयास में कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।

4. आरोपी अहमद पठान पर हत्या के लुट सहीत हत्या-01, हत्या 01 व हत्या के प्रयास 02 कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है। 

5. आरोपी शाद उर्फ शाहीद पर थाना सुरज पोल राजस्थान में हत्या के 01 व हत्या के प्रयास 01 कुल 02 अपराध पंजीबद्ध है। 

6. मृतक बाबु फकीर उर्फ मजहर पर हत्या के 03 व हत्या के प्रयास 02 व लुट 01 कुल 16 अपराध राजस्थान व मध्य प्रदेश के थाना पर पंजीबद्ध है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot