Explore

Search
Close this search box.

Search

January 1, 2025 11:07 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का गांव -गांव विरोध, जापान का सपना दिखाने वाले भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा ने अपनी विधानसभा में नहीं किया विकास, जनता अब खोल रही पोल, नहीं मिला युवाओं को रोजगार पढ़े समाचार 

 

रिपोर्ट -इमरान खान 

जावद। लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा रहते हुए जावद विधानसभा मे विकास कार्य देखने को नहीं मिला, वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा जितने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। जिसको लेकर ओमप्रकाश सकलेचा ने अपनी बनिया बुद्धि चलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झांतला में आगमन किया जिससे वहां जीत सकें। चूंकि अब जनता भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा की विकास के झूठे दावों की पोल खोल रही है। जावद विधानसभा में जापान का सपना दिखाने वाले ओमप्रकाश सकलेचा मंत्री पद पर रहते हुए सिर्फ भोपाल के दौरे किए हैं। विकास के नाम पर जावद विधानसभा में देखा जाए तो सिर्फ नाम मात्र ही विकास कार्य देखने को मिलेगा। विकास के नाम पर झूठे दावे करने वाले मंत्री सकलेचा ने आज तक युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिला पाएं है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। अब हालात यहां हो चुके हैं कि विधानसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर अपना भरोसा जताया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी बनाकर एक बार फिर जनता के बीच ओमप्रकाश सकलेचा को मौका भी दिया है। बावजूद अब सकलेचा की हार निश्चित है। ओमप्रकाश सकलेचा के कई वीडियो वायरल हुए हैं चाहे वह किसानों के साथ बदसलूकी हो चाहे एक बच्चे ने विकास कार्यों की पोल खुलती हुई विडियो हो सत्ता के नशे में मदहोश होते हुए ओमप्रकाश सकलेचा ने जावद विधानसभा की तरफ मुंह तक नहीं किया, विधानसभा में किसी का हाल-चाल तक नहीं जाना। मंत्री सकलेचा का मकसद सिर्फ चुनावी मैदान में उतरकर लोगों से हाथ पैर जोड़कर गांव -गांव वोट मांगना है। जितने ने के बाद ऐ.सी वाली गाड़ी में से मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को उतरना भी पसंद नहीं। हालात यहां है कि ओमप्रकाश सकलेचा जावद विधानसभा जितने के बाद अपनी विधानसभा को ही भूल जाते हैं। और भोपाल में जाकर अपना ठिकाना बना लेते हैं। अब देखना यहां दिलचस्प होगा किस तरह ओमप्रकाश सकलेचा की जीत के मनसूबे पर पानी फिरता है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot