रिपोर्ट -इमरान खान
जावद।लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए। पार्टी द्वारा जावद विधानसभा क्षेत्र से समंदर पटेल के नाम पर मुहर लगा दी गई। देर रात जैसे ही पार्टी महा सचिव kc venugopal ने इसकी घोषणा की, जावद सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जाट सहित सिंगोली, रतनगढ़, डिकैन, मोरवन और सारवानिया में कांग्रेस जिंदाबाद के साथ समंदर पटेल के नारों से आसपास का इलाका गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता खोर रोड स्थित कार्यालय पहुंच गए और जमकरन जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं ने जो उन पर विश्वास देता है, उनके हर अरमान पूरे करने का प्रयास किया जाएगा।
Post Views: 281