रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरूवार को नयागांव चोकी पुलिस ने शाम को राजस्थान बॉर्डर चेकिंग मी महँगी शराब के साथ आरोपी को पकड़ा है। आरोपी निम्बाहेड़ा से एक पेटी रेड लेबल व एक पेटी ओल्ड रम लेकर नीमच ज़िले में बाइक से ला रहा था, जिसे नयागांव राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा। आरोपी का नाम रणजीत बंजारा पिता पृथ्वीलाल बंजारा निवासी रामदेव नगर वार्ड क्रमांक 15 निवासी मोरवन थाना जावद ज़िला नीमच है। आरोपी से पूछताछ जारी है। गिरोह में और कौन कौन शामिल है, पुलिस पता लगाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव में खपाने के लिए आरोपी अवैध शराब एकत्रित कर रहा था।
Post Views: 140