रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच – कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जब से NCB की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।तभी से पोस्ता व्यापार की आड़ में तस्करी करने वाले NCB के हाथों में नपने लगे हैं। महीनों पोस्ता मंडी बंद होने के बावजूद बाबू सिंधी गैंगवॉर वापस पनपने लगा है। लगातार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर पोस्ता व्यापारियों के वहां छापामार कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार करीब 3.00बजे टीम ने फार्म गणेश इंटरप्राइजेज सत्तू पंडित स्टेशन रोड़ पर करीब घंटों भर की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई को लेकर पोस्ता व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आगे का समाचार के लिए बने रहे प्रदेश न्यूज 9 नेटवर्क के साथ।
Post Views: 244