Explore

Search
Close this search box.

Search

January 1, 2025 10:20 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

Russia is rapidly preparing for nuclear war परमाणु युद्ध की तैयारी में तेजी से जुटा रूस, रक्षा मंत्री के इस बयान ने अमेरिका में मचाई खलबली!

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : AP
सांकेतिक तस्वीर

Russia Ukraine War: जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है, रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर लगातार चेतावनी जारी करता रहा है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने परमाणु हथियारों को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलों, पनडुब्बियों और सामरिक बमों के विकास को जारी रखा जाएगा। क्योंकि ये सभी हथियार रूस की संप्रभुता की रक्षा करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री शोइगु ने कहा, ‘हम परमाणु हथियार विकसित करना जारी रखेंगे और अपनी लड़ाकू तत्परता भी बनाए रखेंगे, क्योंकि परमाणु हथियार रूस की सुरक्षा का एक बड़ा कारण रहे हैं और रहेंगे।’  

तैयार हो रहा हथियारों का जखीरा

वहीं, सर्गेई शोइगू ने कहा, ‘हम एयरोस्पेस बलों की युद्धक क्षमता भी बढ़ाएंगे। जहां आधुनिक वायु सुरक्षा प्रणालियां काम कर रही हैं, वहां मानवरहित हवाई वाहनों, लड़ाकू विमानों और बमों के मामलों में सुधार किया जाएगा। बता दें कि रूस ने कर्नल-जनरल अलेक्जेंडर लापिन को देश की सेना का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है।

पूर्व कमांडर को हटा दिया गया था 

रूस के सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के पूर्व कमांडर लैपिन को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रामक सहयोगियों द्वारा पिछले अक्टूबर में हटा दिया गया था, जब रूसी सेना को पूर्वी यूक्रेन के लिमन शहर से बाहर कर दिया गया था, जो एक प्रमुख रसद केंद्र था। पूर्व कमांडर लापिन के बारे में रूसी मीडिया में रिपोर्टें थीं, लेकिन क्रेमलिन ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही खंडन किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot